Friday 22 July 2011

अब मेरी अपनी एक दुनिया है ..........

कितना आसान था 
माँ की गोद में सर रख 
आसमान की बाते करना

कितना आसान था 
पापा के संग बैठ कर
दुनिया के सैर की बाते करना

कितना आसान था 
बहन की नन्ही झोली में
चुन चुन कर फूलो को भरना

कितना आसान था 
भैया के संग दौड़ लगा कर
चाँद  तारो तक पहुच जाना 

पर अब आसान कुछ भी नहीं 
न जिन्दगी... न घर... न रिश्ते... 

टटोलती है माँ मेरी बुझती आँखों से  आकाश 
पापा मेरे सहारे चार कदम चलते है
बहन को राखी पर ही भेज पाता हु मनी आर्डर 
अब दौड़ कर भी तय नहीं कर पाता फासला भैया के घर तक ...

अब मेरी अपनी एक दुनिया है ..........

2 comments:

  1. CHOTI ... aur Choti hoti hui duniya hai... Bahut hi sarthak prastuti.

    ReplyDelete
  2. बहुत ही मार्मिक चित्रण है भाई अब अपनो से झगड़ भी नही पाते दिल खोल और झगड़ने पर अगले ही पल फ़िर हिल मिल जाना भी संभव नही रहा क्यों बड़े हो गये

    ReplyDelete